Health

जिले में एईएस से मौत पर पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ

 

-बैठक में डीएम ने महराजगंज, फरेंदा, लक्ष्मीपुर, निचलौल के एमओआईसी से मांगा स्पष्टीकरण

-क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा में टीबी जांच के लिए टेस्ट र्बढ़ाने का दिया निर्देश 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम अनुनय झा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा किया। एईएस की समीक्षा के दौरान डीएम ने सीडीओ को एईएस से हुई मौत में पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने सदर, फरेंदा, लक्ष्मीपुर, निचलौल सीएचसी के एमओआईसी को स्वास्थ्य योजनाओं की संतोषजनक प्रगति नहीं देख स्पष्टीकरण मांगा। रतनपुर सीएचसी के एमओआईसी को संस्थागत प्रसव में कमी व घरेलू प्रसव में वृद्धि देख सुधार लाने के लिए चेतावनी दिया। 
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा किया। निर्देश दिया कि टीबी की जांच के लिए टेस्ट को बढ़ाएं और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को चिन्हित करें और उनके इलाज की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करें। जिलाधिकारी ने इसमें अब तक की प्रगति और टीबी मरीजों के डीबीटी भुगतान की विस्तृत आख्या 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के लिए जिला टीबी अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एमओआईसी महराजगंज को 22 नवंबर को कम गोल्डन कार्ड निर्माण के संदर्भ में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उक्त तिथि को 301 गोल्डेन कार्ड का निर्माण किया गया था। एईएस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को एईएस से हुई मौत में पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। बैठक में सीएमओ डॉ नीना वर्मा, सीएमएस ए.पी. भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद और डॉ. राकेश कुमार, सभी एमओआईसी, डीपीआरओ यावर अब्बास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एचआरपी महिलाओं की ट्रैकिंग में खराब स्थिति देख नाराजगी
संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एमओआईसी रतनपुर को संस्थागत प्रसव में कमी और घरेलू प्रसव में वृद्धि हेतु प्रदर्शन सुधारने हेतु चेतवानी जारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एचआरपी महिलाओं की ट्रैकिंग में संतोषजनक प्रदर्शन न होने पर एमओआईसी फरेंदा और लक्ष्मीपुर को  स्पष्टीकरण जारी किया। इसके अलावा आरसीएच पोर्टल के संकेतकों पर अपेक्षित प्रदर्शन न होने पर एमओआईसी निचलौल को भी स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।  
एसएनसीयू वार्ड में सर्वाधिक केस रेफर करने वाले निजी अस्पतालों को जारी होगा नोटिस
डीएम अनुनय झा ने मातृत्व मृत्यु रिपोर्ट और एचआरपी महिलाओं की ट्रैकिंग के संदर्भ में आख्या 10 दिन के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एसएनसीयू में जिन निजी अस्पतालों से लगातार सर्वाधिक मामले आ रहे हैं, उन्हे भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी सुनिश्चित करें कि जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो। साथ ही लाभार्थियों को डीबीटी इंसेंटिव भी समय पर मिले। उन्होंने सभी एमओआईसी को विभिन्न बिंदुओं की नियमित समीक्षा अपने स्तर पर करने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी